फाइनेंस

सोना खरीदने का सबसे अच्छा तरीका: बहुत कम लोगों को मालूम है गोल्ड इन्वेस्टमेंट का ये फॉर्मूला

गोल्ड की बढ़ती कीमतों ने आम निवेशकों और खरीदारों की टेंशन को बढ़ा दिया है. ऐसा इसलिए हैं क्योंकि गोल्ड खरीदने के लिए अब उन्हें बढ़े हुए भाव के हिसाब से ही GST और मेकिंग चार्ज चुकाना होगा.

जहां शेयर मार्केट गिरावट का सामना कर रहा है वहीं गोल्ड की कीमतों (Gold Prices) लगातार तेजी देखने को मिल रही है. मंगलवार को राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 300 रुपये की तेजी के साथ 88,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. बता दें कि मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने में दूसरे दिन भी तेजी जारी रही. सोने की कीमत 250 रुपये बढ़कर 89,350 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी. अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी.

99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 250 रुपये बढ़कर 88,950 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.इसका पिछला बंद भाव 88,700 रुपये प्रति 10 ग्राम था. 20 फरवरी को 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने ने क्रमश: 89,450 रुपये और 89,050 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर को छुआ था.

Slider Image 1Slider Image 2

सोने की बढ़ती कीमतों को देखकर अगर आप भी इसमें निवेश करने का सोच रहे हैं तो आज हम आपको बताएंगे सोने में निवेश करने का सबसे अच्छा तरीका.

गोल्ड की कीमत के साथ-साथ मेकिंग चार्ज और GST में भी इजाफा

गोल्ड की बढ़ती कीमतों ने आम निवेशकों और खरीदारों की टेंशन को बढ़ा दिया है. ऐसा इसलिए हैं क्योंकि गोल्ड खरीदने के लिए अब उन्हें बढ़े हुए भाव के हिसाब से ही GST और मेकिंग चार्ज चुकाना होगा. उदाहरण के तौर पर मान लीजिए कि आप 80,000 रुपये की एक गोल्ड चेन खरीद रहे हैं, जिस पर 15 फीसदी मेकिंग चार्ज है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *