टेक्नोलॉजी
नए एस्टेरॉयड की धरती से टकराने की संभावना, लेकिन बेहद कम

सबसे पहले पिछले महीने चिली में स्थित एक दूरबीन द्वारा खोजे गए इस एस्टेरॉयड को 2024 वाईआर4 नाम दिया गया है. अनुमान लगाया गया है कि यह 40 से 100 मीटर चौड़ा है. वैज्ञानिकों ने इसके धरती से टकराने की संभावना को एक प्रतिशत से थोड़ा ज्यादा बताया है.
नासा के सेंटर फॉर नियर अर्थ ऑब्जेक्ट स्टडीज के निदेशक पॉल चोडास ने बताया, “हम बिल्कुल भी चिंतित नहीं हैं क्योंकि इसके ना टकराने की 99 प्रतिशत संभावना है. लेकिन इस पर ध्यान देने की जरूरत है.”
आठ लाख किलोमीटर दूर आया था
यह क्षुद्रग्रह इस समय धरती से दूर जा रहा है, लेकिन वैज्ञानिकों ने इस पर करीब से नजर रखी हुई है. सूरज के इर्द गिर्द इसके घूमने के रास्ते की समझ और बेहतर हो रही है और चोडास और अन्य वैज्ञानिकों का कहना है कि बहुत संभव है कि धरती से टकराने की संभावना कम होते होते शून्य हो जाए.