देश-विदेश

ट्रंप ने पुतिन से बढ़ाई और ‘दोस्ती’, यूक्रेन के लिए कैसे खड़ा हुआ ब्रिटेन, पढ़ें पूरी कहानी

साथ ही उन्‍होंने कहा कि लगता है राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ऐसा करना चाहते हैं. उधर, प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने ब्रिटेन की यात्रा के शाही निमंत्रण की मदद से कीव के लिए सुरक्षा गारंटी हासिल करने की कोशिश की है.

अमेरिका और रूस के नजदीकियां लगातार बढ़ रही हैं. राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप का कहना है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर उनको पूरा भरोसा है. पुतिन चाहते हैं कि यूक्रेन के साथ सालों से जारी युद्ध अब थम जाए. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन से युद्ध विराम समझौता रूस के हित में है.

साथ ही उन्‍होंने कहा कि लगता है राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ऐसा करना चाहते हैं. उधर, प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने ब्रिटेन की यात्रा के शाही निमंत्रण की मदद से कीव के लिए सुरक्षा गारंटी हासिल करने की कोशिश की है.

Slider Image 1Slider Image 2

वाशिंगटन में जब उनकी और पीएम स्टार्मर की मुलाकात हुई, तो ट्रंप ने बेहद दोस्ताना लहजे में बात की और यहां तक ​​कि यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के एक तानाशाह होने की टिप्पणी को भी उन्‍होंने खारिज कर दिया, जिसने यूरोपीय राजधानियों को चिंतित कर दिया था. उन्होंने कहा, ‘क्या मैंने ऐसा कहा था?’

डोनाल्‍ड ट्रंप ने साझा प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान ये भरोसा जताया कि पुतिन युद्धविराम के पक्ष में हैं. साथ ही उन्‍होंने कहा कि ब्रिटेन अपनी सुरक्षा खुद कर सकता है. हां, अगर उन्‍हें किसी मदद की जरूरत होगी, तो वह पीछे नहीं हटेंगे. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *